October 28, 2025

प्राथमिकता के आधार पर नए वोटर बनाये बूथ लेवल अधिकारी व एजेन्ट-आशुतोष गर्ग

0
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त कुल्लू

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल व वोटर हेल्पलाईन एप पर ई.पंजीकरण सुविधा उपलब्ध

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे का आगामी 10 अक्तूबर तक अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिये 16 अगस्त से 10 अक्तूबर तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया है। वह आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूचियों को अद्यतन बनाने के संबंध में बैैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में ऐसे बहुत से नये मतदाता हैं जो पहली अक्तूबर 2022 से पहले 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, लेकिन उनके फोटो पहचान पत्र नहीं बनें हैं। उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारियों व एजेन्टों को नये वोट बनवाने को प्राथमिकता प्रदान करने को कहा ताकि एक मजबूत मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP व वोटर हेल्पलाईन एप VHA पर ई.पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है जिसके द्वारा ऑनलाइन फार्म भरकर नाम दर्ज करवाए अथवा संशोधित करवाए जा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से सेवा पोर्टल व वोटर हेल्पलाईन का प्रयोग करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सुचियों का प्रारूप प्रकाशन पहले ही 16 अगस्त 2022 को किया जा चुका है। दावे अथवा आक्षेप आगामी 11 सितम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। आक्षेपों का निपटारा 26 सितम्बर 2022 तक किया जाएगा जबकि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 अक्तूबर 2022 को लियेा जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 व 28 अगस्त तथा 3 व 4 सितम्बर, 2022 को विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान घर-घर जाकर नये मतदाताओं के वोट बनाए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों के एजन्टों से नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिये प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सेवा पोर्टल व हेल्पलाईन ऐप का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए क्योंकि इसपर वोट बनवाने अथवा किसी प्रकार का परिवर्तन करने के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 568 मतदान केन्द्र हैं जो पहले 552 थे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तर अधिकारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे से भी बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करने को कहा। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये फार्म-6, अप्रवासी निर्वाचकों को नाम दर्ज करने के लिये फार्म-6क, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिये फार्म-7, मतदाता सूची में नाम शुद्ध करने के लिये, प्रविष्टियां सुधार के लिये, एपिक प्रतिस्थापित करने के लिये, दिव्यांगजनों को चिन्हित करने तथा निवास स्थानांतरण के लिये फार्म 8 उपलब्ध है। बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US