भुंतर हवाई अड्डे पर ए टी आर विमान की क्षमता का जल्द किया जाए ट्रायल/ महेश्वर सिंह
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद महेश्वर सिंह
कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार भुंतर हवाई अड्डा में ए टी आर 42 विमान की उड़ान तो शुरू हो गई है। लेकिन इस विमान की सवारियों को ले जाने की कितनी क्षमता है। इसका भी जल्द से जल्द ट्रायल किया जाना चाहिए। कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बारे में उन्होंने केंद्रीय मंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया है तथा मांग रखी गई है कि यहां पर अन्य कंपनियों को भी एटीआर विमान उड़ाने की अनुमति दी जानी चाहिए। वही, किराए को लेकर भी कंपनियां जल्द निर्णय लें ताकि यहां आने वाले सैलानियों को कम किराए पर आने-जाने की सुविधा मिल सके। पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इससे पहले भी ए टी आर 42 विमान की उड़ान हवाई अड्डे पर हुई है और उनकी क्षमता 44 यात्रियों की रही है। ऐसे में अगर इसकी विमान की क्षमता का भी जल्द ट्रायल किया जाए तो यहां यात्रियों को कम किराए में हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा उन्होंने हवाई अड्डा प्रबंधन से भी मांग रखी जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के ददवास गांव में जो सयंत्र लगाया गया है उसे भी जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि डीवीओआर और डीएमई सिस्टम भुंतर हवाई अड्डे से लगभग 60 किमी दूर ददवास स्थित पहाड़ी पर स्थापित किया जा रहा है। इसकी सहायता से विमान का पायलट हवा में जहाज की दिशा तथा दूरी का सटीक अनुमान लगा सकता है। इससे लगभग 200 मील ऊंचाई पर उड़ने वाले सभी विमानों को सहायता मिलेगी। दिल्ली से भुंतर के बीच उड़ान के बीच कई बार विमान खराब मौसम के कारण लैंड नहीं कर पाता है। जहाज को वापस चंडीगढ़ लौटना पड़ता है। अगर यह सयंत्र शुरू कर दिया जाता है तो खराब मौसम में भी भुंतर हवाई अड्डा में उड़ान आने में कोई समस्या नहीं रहेगी।