निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 80 मरीजों का जांचा सेहत
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लोकनिर्माण विभाग सिस्सू के विश्राम गृह में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दर उल फ़ज़ल शूरू द्वारा प्रायोजित मिशन अस्पताल मनाली के सौजन्य से चिकित्सा शिविर के इस कैंप में जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, फीजियो थेरेपिस्ट और फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। बुधवार को हुए इस कैम्प में गोंधला, सिस्सू, कोकसर पंचायत और प्रवासी मजदूरों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टर सल्फास ने बताया कि इस शिविर में आये 80 लोगों की जांच निशुल्क की और जरूरतमंदों को दवा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई।