October 29, 2025

1347 नेताओं ने किया कांग्रेस की टिकट के लिएआवेदन

0
1347 नेताओं ने किया कांग्रेस की टिकट के लिएआवेदन

हॉट सीट बनी शिमला शहरी, 40 से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस पार्टी ने टिकट के चाहवानों के लिए आवेदन मांगे थे. जिसकी अंतिम तिथि आज शाम 5:00 बजे तक रखी थी. अंतिम दिन सबसे ज्यादा आवेदन मिले. आवेदनों की संख्या 1347 तक पहुंच गई है. जिसमें 670 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. जबकि 670 ऑफलाइन आवेदन किए गए हैं. सबसे ज्यादा आवेदन हॉट शीट शिमला शहरी रही है जहाँ के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं. जिसका आंकड़ा 40 को पार कर गया है. आवेदनों की स्कूटनी की जा रही है, कौन से क्षेत्र से कितने आवेदन आए हैं, इसके बारे में देर शाम तक या सुबह तक पूरी जानकारी मिल पाएगी. कांग्रेस पार्टी के महासचिव नरेश चौहान ने यह जानकारी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US