October 29, 2025

शर्मनाक – डेढ़ साल तक बनाता रहा जबरन शारीरिक संबंध

0
शर्मनाक – डेढ़ साल तक बनाता रहा जबरन शारीरिक संबंध

बताने पर दी जान से मारने की धमकी
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो ज्वाली
पुलिस थाना जवाली में रेप का मुकद्दमा दर्ज हुआ है। महिला ने थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी ने 26 अप्रैल, 2021 से लेकर 16 नवंबर, 2022 तक उसके साथ बिना सहमति से जबरन शारीरिक संबंध बनाए तथा धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया, तो उसको जान से मार देगा। उसके डर से किसी को कुछ नहीं बताया। अब इसके बारे में घरवालों को बताया, तो घरवालों के साथ थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी जान का खतरा है तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि महिला की शिकायत पर 376, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US