किसानो की आर्थिकी मजबूत करने का प्रयास कर रहे लाल चंद
ट्रको के भारी किराए से बागवानों को दिलाई राहत
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
हिमाचल प्रदेश जहाँ अपनी खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात है । तो वही यहां के लोग भी अपने दिल से बहुत खूबसूरत है । वही अगर बात करे तो प्रदेश में जहाँ पर्यटन आय का मुख्य स्रोत है। तो बागवानी भी यहां की आय का मुख्य स्रोत है । लेकिन गांव की सड़कों की बदहालात और ट्रकों के महंगे किराए बागवानों की कमर तोड़ रहे थे। ऐसे में फ़्रूट ग्रोवर एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष लाल चंद ठाकुर ने अध्यक्ष बनने के बाद पहला कदम उठाया के ट्रकों के किराए में कमी की जाए । जिसके लिए उन्होंने न केवल घोषणा की बल्कि धरातल पर उतर कर इसके लिए प्रयास भी किये जहाँ उन्होंने ट्रक चालक को साथ लेकर रास्ते का निरीक्षण किया तो वही तमाम जानकारी हासिल करने के बाद ट्रकों के किराए में कमी भी की जहाँ पहले एक पेटी के 10 रुपये लगते थे तो उन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ स 10 रुपये की जगह 50 पैसे किया जिसके बाद किसानों बागवानों को इसका लाभ मिल रहा है । बीते 9 सालों से लगातार अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे लाल चंद ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है