मोदी ने किया हिमाचल के बागबानों के साथ धोखा:राजीव किमटा
विदेशी सेब का आयात शुल्क 70 से घटाकर 50 रुपए किया
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के बागबानों की कमर तोड़ दी है। यही नहीं यहां के बागबानों के साथ धोखा किया है। मोदी सरकार ने अमेरिका से आयात होने बाले सेब का निर्यात शुल्क घटाकर 50 रुपए कर दिया है। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि विदेश से आने बाले सेब का आयात शुल्क बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाएगा। यह वादा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दोनों लोकसभा चुनाव के दौरान किया था। लेकिन अब यहां के बागबानों के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता इंतजार कर रही थी कि कब विदेश से आने बाले सेब का आयात शुल्क 100 रुपए होगा। लेकिन मोदी ने यहां के बागबानों को बड़ा झटका देते हुए आयात शुल्क बढ़ाने के बजाए 20 रुपए घटा दिया है और 70 से 50 रुपए आयात शुल्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह आयात शुल्क एन वक्त पर घटाया है जब हिमाचल में सेब सीजन शुरू होने बाला है। उन्होंने कहा कि सेब हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है और आयात शुल्क घटाने से प्रदेश के बागबानों में मोदी सरकार के प्रति भारी आक्रोश है जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा।