October 29, 2025

सर्किट हाउस व रेस्ट हाउस में किराया वृद्धि स्वागत योग्य कदम – देवेंद्र नेगी

0
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी

सस्ते किराए से सरकार को लग रहा था करोडो का चुना
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने कहा कि वास्तव में व्यवस्था परिवर्तन के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह ठाकुर द्वारा हिमाचल भवन ,सदन दिल्ली चंडीगढ़ की तर्ज हिमाचल प्रदेश में सर्किट हाउस व रैस्ट हाउस के कमरों का किराया वृद्धि का प्रदेश की जनता स्वागत करती है । नेगी ने कहा कि आज तक इन सरकारी आवासों का इस्तेमाल केवल पहुंच रखने वाले नेता व अधिकारी ही ज्यादा तर अपने व अपने संम्वधित लोगों के लिए उपलब्ध करवाते रहे हैं, यह आंकड़े बुकिंग रजिस्टर पर दर्ज है,सस्ते रेंट, 300 रु, सर्किट हाउस, मात्र 150 गेस्ट हाउस में कई दिन रुकने से व खान-पान सहित सरकार को करोड़ों रु का चुना लग रहा था, व काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ रहा था। जवकि यह आम होटलों में इस स्तर के कमरों का एक दिन का किराया 2000 रू से तीन हजार रु वनता है । इसके बाबजूद बेडिंग धुलाई सफाई का खर्च तीन गुना बढ़ चुका है। नेगी ने कहा कि अव सभी के लिए कमरों की एक सम्मान दरें घोषित करने से अव हिमाचल प्रदेश सरकार के हजारों रेस्ट हाउसों से किराया वृद्धि से करोड़ों रु की अतिरिक्त आय होने की पूरी संभावना है,व यह रेवेन्यू विकास कार्यों में खर्च होगा, व खाली वेगार से भी कर्मचारियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US