October 29, 2025

इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने का फैसला चालको पर थोपना गलत

0
इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने का फैसला चालको पर थोपना गलत

ढालपुर में ऑटो रिक्शा फेडरेशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की जो बैठक हुई है उसमें जो इलेक्ट्रिक ऑटो के बारे में फैसला लिया गया है। वह पहाड़ी राज्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय पर दोबारा से विचार करें। ताकि गरीब ऑटो चालकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा पुराने ऑटो के बदले जो नए ऑटो खरीदे जाने हैं। उनमें अब इलेक्ट्रिक ऑटो लेने का प्रावधान किया गया है। इसी विषय को लेकर ढालपुर में हिमाचल प्रदेश ऑटो रिक्शा फेडरेशन के द्वारा डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। तो वही मांग रखी गई कि इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ-साथ पेट्रोल डीजल से चलने वाले ऑटो की भी परमिशन दी जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को अवगत करवाया की अब नए मॉडल के ऑटो बाजार में आए हैं। जिसमें किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सरकार की भी इस पर कोई पाबंदी नहीं है और टैक्सियों की परमिशन भी इसी बैठक में दी गई है। ऐसे में ऑटो रिक्शा चालकों पर यह फैसला क्यों थोपा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक ऑटो को लेकर कई जगह पर ट्रायल भी किया गए। लेकिन पहाड़ी इलाकों में इलेक्ट्रिक ऑटो सवारियों को ढोने में सक्षम नहीं है। ऐसे में अब जल्द से परिवहन विभाग की एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश ऑटो रिक्शा फेडरेशन के चेयरमैन राजकुमार का कहना है कि अब जिला स्तर पर जो आरटीओ के माध्यम से कमेटी बनाई जानी है। उसमें ऑटो रिक्शा फेडरेशन के सदस्यों को भी मेंबर बनाया जाना चाहिए। ताकि ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कोई भी चर्चा हो तो उसमें प्रतिनिधि भी अपनी बात को रख सके।

वही फेडरेशन के महासचिव संजय कपूर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 6500 के करीब ऑटो चालक है। अगर ऑटो को इलेक्ट्रिक किया जाना है। तो टैक्सी को भी इलेक्ट्रिक किया जाना चाहिए। वरना सरकार को यहां की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑटो चालकों को अपनी मर्जी से ऑटो रिक्शा खरीद करने की अनुमति देनी चाहिए। इस दिशा में सरकार को अब जल्द से जल्द विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US