October 29, 2025

विधायक सुंदर ठाकुर लग वेली से कर रहे सौतेला व्यवहार: आदित्य गौतम

0
भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम

जिस वैली से मिली लीड उसी वैली की सड़के खस्ताहाल
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
गत वर्ष कुदरत का जो कहर हिमाचल पर बरपा था उससे आज भी कुल्लू की आधारभूत सरचना को जो क्षति हुई है उससे वर्तमान सरकार उभर नहीं पाई है। अगर बात करें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लगवैली की जो वर्तमान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का गृह क्षेत्र है वहाँ बारिश के कारण दोग़री समाणा सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे आज भी विधायक महोदय सुचारु नहीं करवा पाए हैं जिससे स्थानीय लोगो को अपनी रोजमर्रा की चीजों को पीठ पर ढो कर घर ले जाना पड़ रहा है। यह बात भाजपा 2022 विधनसभा प्रत्याशी नरोतम ठाकुर और भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम के समक्ष लग घाटी की जनता ने जन संपर्क अभियान के दौरान रखी।

आदित्य का कहना है कि जब भाजपा प्रत्याशी नरोतम ठाकुर मौके पर पहुंचे तो दोग़री के समीप एक डंगे का कार्य पिछले छ: माह से शुरू हुआ था आज भी आधर में लटक हुआ है और बाकी जगह जहाँ क्षति हुई है वहाँ तो काम शुरू ही नही हुआ है। इससे साफ पता चलता है की सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर लगवैली की भोलि भाली जनता को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रहे है और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी नही निभा रहे हैं। जिस लगघाटी ने उन्हें विजयी बनाया उसी जनता जनार्दन के साथ विश्वासघात किया है। भविष्य के चुनाव में लग घाटी के लोग उन्हें इस चीज का जवाब अवश्य देंगे। । यह बात भाजपा प्रत्याशी नरोतम ठाकुर और भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक संयुक्त बयान में कही।

उसी प्रकार ग्रामग से कड़ीगचा तक भी सड़क खस्ताहाल है। बरसातों में ग्रामाग नाले में क्रेट बह जाने से सड़क की आवाजाही बंद है। जिससे पांच गाँव का संपर्क आपस में टूट गया है। गत दिनों में इन पांच गाँव के लोग जिसमें ग्रामग , चलाह, समाणा, काडिंगचा , तियुन, स्मालंग के ग्रामीण प्रशासन व विधायक से कईं बार मिल चुके है और पुल की मांग कर चुके है मगर सिर्फ झूठे लॉलीपॉप ही उनके हाथ लगे है। लोगो का मानना है की माननीय विधायक लग वेली की जनता के साथ पक्षपात कर रहे है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रख रहे है।

प्रवक्ता आदित्य का कहना है की ग्रामग से तियुन स्मालंग ढाई घंटे का पैदल सफर करना पड़ता है जिससे लोगो को बीमार व्यक्तियों को पीठ में उठा कर कालँग सड़क तक पहुंचाने में बहुत मुश्किल हो रही है और इमर्जेंसी मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है। थाच माषणा और पीज रोड का भी यही हाल है जहाँ आज भी बसें चल नही पा रही है और जीपों में गरीबों से दुगना किराया बसूला जा रहा है। लग घाटी के लोग सदर विधायक को अपनी कुंभ करनी निद्रा से जागने की गुहार लगा रहे है और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान मांग रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US