15 साल पहले गुम हुई देव आदि ब्रह्मा की मूर्ति मिली
देवालय खोखन में ही मिली मूर्ति, किसने रखी, कैसे आई, बना रहस्य
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
आराध्य देवता आदि ब्रह्मा खोखन की 15 साल पहले गुम हुई मूर्ति उनके देवालय खोखन में ही मिल गई है। मूर्ति को आदि ब्रह्मा के मंदिर में ही पाया गया। देवता आदि ब्रह्मा की यह मूर्ति अष्टधातु की है। बताया जा रहा है कि 15 साल पहले यह मूर्ति चोरी हुई थी। इसे देवता के कारकून दैवीय चमत्कार ही मान रहे हैं कि मूर्ति मंदिर में पाई गई। अष्टधातु की यह मूर्ति मंदिर में कैसे पहुंची, इसे कौन लेकर आया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है।

मूर्ति यहां पर कैसे पहुंची इसको लेकर देवसमाज के लोगों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मूर्ति का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अष्टधातु की इस मूर्ति को अब देवलुओं ने संभाल कर रख लिया है। देवता आदि ब्रह्मा के पुजारी हेमराज ने कहा कि 15 साल पहले गुम हुई देवता की अष्टधातु की मूर्ति अब मंदिर में मिली है। बीते रविवार को यह मूर्ति मंदिर में पाई गई। इससे हारियानों में खुशी है।