बंजार चनोंन जाने वाली बस की हुई ब्रेक फेल पहाड़ी से टकराई
दो महिलाओं को आई आंशिक चोट प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी
चालक की सूझ बूझ से बची 32 यात्रियों को जान
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनोंन को दोपहर के समय जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की बंजार के बस अड्डे से निकलने के मात्र आधा किलोमीटर के पश्चात अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने सूझ बूझ दिखाते हु बस को एक साथ में बनी नाली में डाला और सामने पहाड़ी से टकरा दी तब जा कर बस रुकी और बस में सवार लगभग 32 यात्रियों की जान बच गई इसी हादसे में दो महिलाओं को आंशिक चोट भी आई । हादसा करीब दो बजे के करीब हुआ जब रोजमर्रा की तरह बंजार के चनोंन जाने वाली बस अपने निर्धारित समय एक बज कर 15 मिनट पर निकली पर आधा किलोमीटर के सफर में जाम की वजह से 2 बज गए बस में लगभग 32 यात्री सवार थे । बस अड्डे से खुंदन तक तीखी ढलान है जैसे ही बस रेस्ट हाउस चौक से आगे निकली तो अगले मोड पर बस की ब्रेक फेल हो गई तो चालक द्वारा सूझ बूझ दिखाते हुए सड़क की साथ बनी नाली में बस के एक टायर को डाल दिया बस के एक हिस्सा नाली में फिसलता हुआ सामने खेत की दीवार से जा टकराया और बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया । तीखी ढलान सड़क पर अगर चालक सूझ बूझ नही दिखाता से 32 स्वरियो की जन पर भारी पड़ सकता था। हलांकी इस हादसे में दो महिलाओं को आंशिक चोट भी आई जिन्हे बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया बाकी सभी यात्री सुरक्षित है किसी को भी चोट नहीं आई । बाद में बस को ठीक करवा कर उपरोक्त सड़क से हटाया गया ।
बस अड्डा प्रभारी ओमी ठाकुर का कहना है की बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई हादसे में दो महिलाओं दीला देवी पत्नी रमेश चन्द गांव काण्डी डा0 पनीहार तह0 वंजार जिला कुल्लू हि0 प्र0 वाल दासी पत्नी बुध राम निवासी गांव पजोही डा0 देहुठा तह0 बंजार जिला कुल्लू को आंशिक चोट आई जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है बस को हादसा स्थल से हटा दिया गया है ।