मणिकर्ण में रिवाल्वर दिखाकर पर्यटक को धमकाने पर केस दर्ज
तुलगा में गेस्ट हाउस में रुके आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के तुलगा में एक व्यक्ति पर गेस्ट हाउस में रुके दो पर्यटक युवकों को रिवॉल्वर दिखाकर डराने और धमकाने का आरोप है। रिवॉल्वर को देखकर एक युवक तो बेहोश हो गया। पुलिस ने रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पवन कुमार निवासी गांव तुलगा, डाकघर बरशैणी, तहसील जरी, जिला कुल्लू ने कहा कि 9 सितंबर को शाम करीब 6:00 बजे होम स्टे में एक पर्यटक अब्दुल नसीफ ठहरा था। करीब 7:30 बजे यह अजीब सी हरकतें करने लगा और होम स्टे के कमरे से निकल कर घूमने लगा। नशे की हालत में आरोपी ने अपने पास से एक रिवाॅल्वर निकालकर होम स्टे के दूसरे कमरे में ठहरे अक्षय और अनुपम को डराया। एक युवक तो डर से बेहोश हो गया था। आरोपी के पास रिवाॅल्वर और खुखरी थी। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।