राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में शुरू हुई निशुल्क बाल नाट्य कार्यशाला
बहिरंग थियेटर ग्रुप कुल्लू एवं लाहौल स्पीति करवा रहा आयोजन
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
बहिरंग थियेटर ग्रुप कुल्लू एवं लाहौल स्पीति, द्वारा जनजातीय क्षेत्र लाहौल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में निशुल्क बाल नाट्य कार्यशाला आरंभ की गई । ये कार्यशाला 20 से 25 दिन तक चलेगी । कार्यशाला को संस्था की निर्देशिका आरती ठाकुर संचालित करेगी । आरती ठाकुर का कहना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की कार्यशाला का होना अनिवार्य है । बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां प्रदान करना आवश्यक है । ताकि वो अपना समय मोबाइल से हटा कर अपने अंदर छिपे हुए प्रतिभा को जानने में और उसको और निखारने में लगा सके । इस कार्यशाला को शाम 4 बजे के बाद नियमित रूप से किया जाएगा । अध्यापकों और अभिभावकों की सहमति से इस कार्यशाला का समय निर्धारित किया गया हैं । इस कार्यशाला में उन्हें कुछ थिएटर गेम्स जो उनके आईक्यू लेवल को बढ़ाएगा, योगासन,प्राणायाम, वॉइस एक्सरसाइज, स्टोरी मेकिंग , लोकगीत ,लोकताल तथा लोकनृत्य आदि करवाएगा जायेगा । इस 20 से 25 दिनों की कार्यशाला में एक नाटक तैयार किया जाएगा जिसका मंचन स्कूल के प्रांगण में अध्यापकों और अभिभावकों के सामने किया जाएगा । इस कार्यशाला के लिए सभी बच्चें बहुत ही अत्साहित हैं ।