कार्तिक चौधरी बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
2678 वोट हासिल कर कुल्लू से बने एक मात्र युवा नेता
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। इसमें कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले युवा नेता कार्तिक चौधरी ने प्रदेश में महासचिव के चुनाव में जीत हासिल की है । प्रदेश में 15 महासचिव युवा कांग्रेस के बनाए गए जिसमें 2678 वोट लेकर कार्तिक चौधरी टॉप टेन में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे। कार्तिक चौधरी पहले से ही युवा कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहे थे। और अब वह प्रदेश में युवा कांग्रेस के महासचिव बने है। कार्तिक चौधरी ने अपनी इस कामयाबी के लिए कुल्लू विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मनाली विधायक भुवनेश्वर गॉड, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी पूर्व महासचिव शेयरिंग, विजेंद्र पंडित, पूर्व उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, पूर्व कुल्लू विधानसभा अध्यक्ष गिरीश ठाकुर सभी कांग्रेस के नेताओं का आभार व्यक्त किया है।