एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II में पौधारोपण
कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह रहे मौजूद
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो कुल्लू
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण– II में चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा -2025’ के अंतर्गत कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह ने पार्बती कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में रंजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक), साजन मोइददीन, महाप्रबंधक (यांत्रिक), अंगद कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), राजेन्द्र सिंह रावत, उप महा प्रबंधक(वित्त) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
