October 28, 2025

रंजीत सिंह ने संभाला पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण –II के प्रमुख का पदभार

0
Ranjit singh

रंजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक) ने दिनांक 03 जून, 2025 से पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण –II के परियोजना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। वें दिनांक 19.12.2020 से पार्बती-।। परियोजना के पावर हाउस, सियूण्ड के प्रमुख के तौर पर तैनात रह चुके हैं। सिंह ने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से वर्ष 1998 में यांत्रिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। एनएचपीसी में उन्होंने इंजीनियर के तौर पर वर्ष 1998 में चमेरा-I पावर स्टेशन से अपनी व्यावसायिक यात्रा की शुरूआत की।

अपने 27 वर्षों के व्यावसायिक जीवन में उन्होंने एनएचपीसी की जलविद्युत परियोजनाओं / पावर स्टेशनों (चमेरा-I पावर स्टेशन, कुरीचु (भूटान), क्षेत्रीय कार्यालय,चंडीगढ़,सेवा-II,निगम मुख्यालय फ़रीदाबाद, पार्बती -II) में कार्य किया है। उनके पास जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण एवं संचालन और रखरखाव दोनों का समृद्ध अनुभव है। पार्बती–II परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारी संगठनों ने उन्हें परियोजना प्रमुख के पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी तथा अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US