October 28, 2025

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 में बनेंगी 1500 किलोमीटर सड़कें-विक्रमादित्य सिंह

0
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 में बनेंगी 1500 किलोमीटर सड़कें-विक्रमादित्य सिंह

गांव बच्छूट में गढ़पति शंचूल महादेव टील में पूजा अर्चना कर किया आशीर्वाद प्राप्त
प्रिंट स्टोरीज ब्यूरो
लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टील के गांव बच्छूट में गढ़पति शंचूल महादेव टील में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शंचूल महादेव के भव्य मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर उन्हें देवता का आशीर्वाद प्राप्त करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 में प्रदेश में 1500 किलोमीटर सड़को का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें अधिक से अधिक सड़कों को शामिल करने के साथ-साथ दूर-दराज इलाकों को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएस वाई चरण-3 में बंजार विधान सभा क्षेत्र की सड़कों को शामिल किया गया है।

28 लाख से बनेगी टील से बुछाट सड़क

उन्होंने कहा कि टील सड़क के लिये 28 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि टील से बच्छूटसड़क को भी स्टेट हेड में डाला गया है और इस कार्य को भी गति दी गयी है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित गांव तांदी की सड़क निर्माण कार्यं का टेंडर कर दिया है और विभाग को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के आदेश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रदेश के विकास कार्यों के लिये गंभीर है और हर दृष्टि से हिमाचल को आगें ले जाना सरकार की प्राथमिकता है।

*घीयागी से ओट डबल लेन सड़क निर्माण को 800 करोड़ की डीपीआर*

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-305 ओट से बंजार सड़क के सुधार और टारिंग कार्य का टेंडर दोबारा आमंत्रित किया गया है। जबकि गयागी से बंजार तक टारिंग कार्य के लिये 8 करोड़ 19 लाख की डीपीआर मंत्रालय को स्वीकृति के भेजी गई है। उन्होंने कहाँ कि घीयागी से बंजार और बंजार से ओट तक सड़क के डबल लेन करने के लिये भी 800 करोड़ की डीपीआर केंद्र को स्वीकृति के लिये भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों की सुविधाओं और समस्याओं को ध्यान में रखकर विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिभी और तांदी विख्यात पर्यटक स्थल हैं। इस क्षेत्र में भी पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये इको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने के ऐसी साइटों पहचान की करने के वन विभाग को निर्देश जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिये प्रकिया लगभग पूर्ण हो चुकी है और सभी के हितों को ध्यान में रखकर इसकी अलाइनमेंट कार्य किया गया है।

राजकीय महाविद्यालय गाडागुशेणी के निर्मित भवन का किया निरीक्षण

इसके उपरांत मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय गाडागुशेणी के निर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गाडागुशानी दूर दराजका क्षेत्र है और यहाँ निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन के कार्यं को पूर्ण करना इलाके की प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिये बजट प्रावधान बीके लिये मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने शाटाधार सड़क को ठीक करने के आदेश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US