October 28, 2025

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II द्वारा विश्व पर्यावरण की वैश्विक विषय: “#Together We Can Beat Plastic Pollution.” के अंतर्गत परियोजना की विभिन्न साइटों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। परियोजना प्रमुख, रणजीत सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली तथा ऊर्जा संरक्षण पर ज़ोर देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, परियोजना के विभिन्न स्थलों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पार्बती नगवाईं कार्यालय परिसर में परियोजना प्रमुख रणजीत सिंह, द्वारा पौधारोपण किया गया। साजन मोईद्दीन, महाप्रबंधक(यांत्रिक), पवन कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल), सुशील कुमार, महाप्रबंधक(सिविल), आर.एस.रावत, उप महाप्रबंधक (वित्त), अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक(मा. सं.) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

हरित पहल को आगे बढ़ाते हुए, राजीव अनुज शर्मा, महाप्रबंधक (सिविल), विजय कृष्ण, महाप्रबंधक (सिविल), राहुल खन्ना, महाप्रबंधक (भू-विज्ञान) द्वारा परियोजना के बांध साइट, मणिकरण परिसर में पौधारोपण किया गया। के. शाजी, महाप्रबंधक (विद्युत) प्रभारी-पावर हाउस, प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), संतोष कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परियोजना के पावर हाउस साइट, सैंज में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में एंजेलो जया शीली डोमाथोती, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) ने इस वर्ष की वैश्विक थीम- “#Together We Can Beat Plastic Pollution” के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्मिकों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो कि पर्यावरणीय विषय पर केंद्रित थी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बचपन से ही बच्चों में पर्यावरण के बारे में जागरूकता सृजित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Phone icon
Call Us
Contact us!
WhatsApp icon
Caht US